AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 January 2014

विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन आमंत्रित आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन आमंत्रित

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

खंडवा (24 जनवरी, 2014) -  विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुर्नवास के लिये मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत् आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता एवं विपत्ति ग्रस्त, पीड़ित, निराश्रित महिलाओं को आत्मनिभ्रर बनाने के लिये तथा समाज की मुख्यधारा में पुर्नस्थापित करने के लिये विभिन्न विषयों पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी खंडवा में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2014 निर्धारित की गई है।
        जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रक्षिणार्थियों को फार्मेसी नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा, शार्ट हैण्ड, टायपिंग, शाट टर्म मैनेजमेंट कोर्स, डी.एड, बी.एड., आई.टी.आई. पाठ्यक्रम, हॉस्पिटीलिटी, बैंकिंग, होटल, ईवेन्ट मैजेनमेंट तथा प्रयोगशाला सहायक विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकारी कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला खंडवा से प्राप्त की जा सकती है।     
क्रमांक: 141/2014/141/वर्मा

No comments:

Post a Comment