AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 January 2014

मलगाँव उत्सव प्रारंभ विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियों का होगा प्रदर्शन मंत्री, महापौर, विधायक सहित जिला प्रशासन भी करेगा शिरकत

मलगाँव उत्सव प्रारंभ

विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियों का होगा प्रदर्शन

मंत्री, महापौर, विधायक सहित जिला प्रशासन भी करेगा शिरकत


खंडवा (31 जनवरी, 2014) - मेला उत्सव समिति जनपद पंचायत खालवा, आदिवासी लोक कला एवं बोली अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के सहयोग जिला प्रशासन खंडवा द्वारा मलगाँव उत्सव का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष मलगाँव मेले में होने वाले मलगाँव उत्सव का प्रारंभ 31 जनवरी, दिन शुक्रवार से हो गया है। इस मलगाँव उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में राज्य मंत्री, खंडवा महापौर, विधायक सहित जिला प्रशासन भी अपनी शिरकत करेगा।
                              आज 1 फरवरी, 2014 रात्रि 8 बजे से बधाई, नौरता, बरेली लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जायेगी। जिमसें मुख्य अतिथि के रूप में खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी समिति हरसूद के अध्यक्ष कमल पटेल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर शामिल रहेंगे। वहीं 2 फरवरी, 2014 को रात्रि 8 बजे से गायकी ठाठिया, गणगौर, घुमर एवं चरी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जायेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कँुवर विजय शाह होंगे। विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा शामिल होंगे। सोमवर 3 फरवरी को चरणजीसिंह मंुबई द्वारा आर्केस्ट्रा रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें मुख्य अतिथि पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडवा महापौर श्रीमती भावना शाह करेंगी। अनुविभागीय अधिकारी हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
क्रमांक: 197/2014/197/वर्मा

No comments:

Post a Comment