AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 January 2014

शेष रही मदिरा दुकानों का होगा निष्पादन

शेष रही मदिरा दुकानों का होगा निष्पादन

खंडवा (28 जनवरी, 2014) - जिले में नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन से शेष रही देशी मदिरा दुकान एवं एकल समूह यथा खंडवा सी-6 देशी मदिरा दुकान मोरटक्का, धनगाँव, निमाड़खेड़ी, खंडवा सी-11 देशी मदिरा दुकान छनेरा, खंडवा सी-21, देशी मदिरा दुकान नया हरसूद एवं खंडवा एफ-1, विदेशी मदिरा दुकान बाम्बे बाजार, लोहारी नाका, रतागढ़ का निष्पादन वर्ष 2014-15 अर्थात् 1 अप्रैल, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक की अवधि के लिये निश्चित आरक्षित मूल्य पर जिला समिति द्वारा सार्वजनिक टेण्डर के माध्यम से 31 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे आबकारी भवन परिसर खंडवा में किया जायेगा।
        टेण्डर प्रपत्र का विक्रय जिला आबकारी अधिकारी खंडवा के कार्यालय से 30 जनवरी तक प्रातः 10ः30 बजे से सायंकाल 5ः30 बजे तक तथा 31 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे तक किया जायेगा। कार्यालय आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेण्डर प्रपत्र आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित कार्यालय में 29 जनवरी, 2014 तक की अवधि में प्रातः 10ः30 बजे से सायंकाल 17ः30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। वहीं संभागीय उपायुक्त आबकारी इंदौर के कार्यालय में 30 जनवरी, 2014 तक की अवधि में भी प्रातः 10ः30 बजे से सायंकाल 17ः30 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी खंडवा के कार्यालय में 31 जनवरी, 2014 तक की अवधि में प्रातः 10ः30 से दोपहर डेढ़ बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
        टेण्डर प्रपत्र को खोलकर निष्पादन की कार्यवाही 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे की जायेगी। इच्छुक व्यवसायियों एवं आवेदकों द्वारा संबंधित नियमों, दुकानों का विवरण, मादक दृव्यों की खपत, बेसिक लायसेंस फीस, वार्षिक लायसेंस फीस, टेण्डर के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि तथा ड्यूटि दर आदि की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय खंडव से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
क्रमांक: 165/2014/165/वर्मा

No comments:

Post a Comment