AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 January 2014

लोकतंत्र हमसें, वोट करें गर्व से गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने दिलाई शपथ विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन उत्कृष्ट कार्य करने वालो का किया सम्मान वहीं मतदाता परिचय पत्र भी किये गये वितरित

लोकतंत्र हमसें, वोट करें गर्व से

गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने दिलाई शपथ

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वालो का किया सम्मान

वहीं मतदाता परिचय पत्र भी किये गये वितरित













 

खंडवा (25 जनवरी, 2014) - लोकतंत्र की स्थापना तभी होगी जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का सद््पयोग करेगंे। मजबूत लोकतंत्र की अमूल्य और महत्वपूर्ण कड़ी हैं मतदाता। इसी उद्देश्य को लेकर गौरीकुंज सभागृह में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज दुबे मुख्य अतिथि रहे। राष्ट्रीय्ा मतदाता दिवस का शुभारंभ अतिथिय्ाों द्वारा सरस्वती पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे।
संदेश का किया वाचन:- इसके पूर्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा खंडवा महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का वाचन किया गया।
दिलाई शपथ:- जिसके बाद कलेक्टर नीरज दुबे ने गौरीकुंज सभागृह में उपस्थित सभी सम्मानीयगणों को भारत के नागरिकों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया:- विधानसभा क्षेत्र में शत- प्रतिशत् फोटोयुक्त मतदाता रजिस्टर मंें ईपी एवं जेण्डर रेशों में वृद्धि करने के लिये सर्व अनुविभगाीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुनासा, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना क्रमशः पी.एल.बकावले, सुरेशचंद्र वर्मा, महेन्द्र सिंह कवचे तथा सुश्री जानकी यादव को पुरूष्कृत किया गया। वहीं निर्वाचन की विभिनन खबरों एवं संदेशों को मतदाताओं तक पहुँचाने एवं निर्देशों को जिला निर्वाचन से बी.एल.ओ. तक पहुँचाने में जनसम्पर्क विभाग का योगदान भी अनुकरणीय रहा। जिसके लिये जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनिल कुमार वर्मा को प्रमाण-पत्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरूष्कृत किया गया।
        उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी पुरूष्कृत किया गया। जिसमें सर्व तहसीलदार मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना क्रमशः रत्नेश श्रीवास्वत, महेन्द्र कुमार जोशी, शास्वत शर्मा तथा ब्रजेन्द्र रावत शामिल है।
        विधानसभा निर्वाचन 2013 में मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रशिक्षण देने में हमारे मास्टर ट्रेनर्स का विशेष सहयोग रहा। जिसके लिये सर्व प्राध्यापक बी.एड.कॉलेज अविनाश दुबे, अय्यूब खान, उमेश अग्रवाल को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
        विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को भी पुरूष्कृत किया गया। जिसमें 175 मांधाता के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 के प्रेमलाल जमले, मतदान केन्द्र क्रमांक 52 टोकी के मोतीलाल ओसवाल, 142 मूंदी के हरिशंकर शर्मा, 175 छाप्लाखुर्द के हरिप्रसाद ठाकुर तथा 192 खामला के मुकेश गौर को सम्मानित किया गया। वहीं 176 हरसूद विधानसभा के 10 बड़खालिया के शेरसिंह मण्डलोई, 17 महतपुरा के गोरेलाल कुशवाह, 51 नया हरसूद के किशनलाल चेतमल, 53 नया हरसूद की श्रीमती ममता अर्चवाल तथा 55 नया हरसूद के सुरेन्द्रसिंह राठौर को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 177 खंडवा विधानसभा के मतदान केन्द्र 29 की कामिनी खेड़े 52 की जितेन्द्र नरसिंघानी, 116 की किरण दिनकर, 160 की नवीन रंजन अत्रे तथा 242 की दुर्गेश भगत को सम्मानित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 178 पंधाना के मतदान 45 सुरगाँव जोशी के राकेश झंवर, 77 निहालवाड़ी के संजय सोनी, 139 पोखरखुर्द के अनिल लाड़, 161 पाचम्बा की सुश्री सीमा बानो तथा 224 नांदिया के विनोद मुकाती को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के 15 बच्चों की टीम द्वारा समूह गान ‘‘ऐ मेरे प्यारे वतन’’ गीत की प्रस्तुति दी गई। वहीं सेंट पायस स्कूल खंडवा के बच्चों द्वारा गुजराती गरबा किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय खंडव के बच्चों ने गणेश वंदना की। इसी के साथ ही राजु नामदेव एवं उनके सहयोगियों द्वारा जागो मतदाता गीत गायन किया। निर्वाचन पर्यवेक्षक डी.एल.कटारे आभार प्रदर्शन किया गया।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                          
 क्रमांक: 156/2014/156/वर्मा

No comments:

Post a Comment