AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 January 2014

राज्य एवं संभाग-स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित विश्व उपभोक्ता दिवस 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

राज्य एवं संभाग-स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

विश्व उपभोक्ता दिवस 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

खंडवा (30 जनवरी, 2014) - उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के लिये राज्य एवं संभाग-स्तरीय पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं। पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को दिये जाते हैं। पुरस्कार के लिये आवेदन देने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है।
                                   राज्य-स्तर पर 3 पुरस्कार, जिनमें प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय 20 हजार एवं तृतीय 10 हजार रुपये का दिया जायेगा। संभाग-स्तर पर 3 पुरस्कार, प्रथम 6000, द्वितीय 4000 एवं तृतीय 2000 रुपये का दिया जायेगा। नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र भी दिया जायेगा। पुरस्कार के संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं। पुरस्कार के नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से भी ली जा सकती है। पुरस्कार के संबंध में इस बात का ख्याल रखा जायेगा कि उपभोक्ता संगठन कम से कम 3 वर्ष से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हों। इन पुरस्कार के लिये ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन केलेण्डर वर्ष एक जनवरी, 2012 से 31 दिसम्बर, 2012 की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जायेगा।
क्रमांक: 184/2014/184/वर्मा

No comments:

Post a Comment