AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2014

सी.ई.ओ. ने खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण कार्यो में लापरवाही बरतने पर आँगनवाड़ी सहायिका, मध्यान्ह भोजन के समूह एवं छात्रावास अधीक्षक को नोटिस जारी

सी.ई.ओ. ने खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण

कार्यो में लापरवाही बरतने पर आँगनवाड़ी सहायिका, मध्यान्ह भोजन के समूह एवं छात्रावास अधीक्षक को नोटिस जारी

खंडवा (29 जनवरी, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर ने बुधवार को खण्डवा जनपद पंचायत की विभिनन ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. श्री तोमर ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत करवाये जा रहे कर्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही श्री तोमर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर आंगनवाड़ी सहायिका, मध्यान्ह भोजन के समूह एवं छात्रावास अधिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
सीईओ श्री तोमर द्वारा खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत नागचून, बिजोरा भील, माथनी, अमलपुरा, राईखुटवाल, मछोड़ी रैयत एवं भामगढ का भ्रमण किया गया। यहाँ मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित अन्य योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत बिजोराभील में मनरेगा योजना अंतर्गत किये जा रहे तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही बिजोराभील में आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र पर पूरक पोषण आहार की स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी। इसी के साथ खाद्य सामग्री संधारण भी खराब पाया गया। जिस पर आंगनवाड़ी सहायिका को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बिजोराभील मे सीईओ श्री तोमर द्वारा माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। मध्यान्ह भोजन नियम मेनू अनुसार नहीं बना होने एवं गुणवत्ता भी अच्छी नही होने के कारण संबंधित जयश्री दादाजी स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दियेे गये। ग्राम पंचायत भामगढ़ में पंच-परमेश्वर योजना के कार्यो का निरीक्षण किया गया। भामगढ़ में आदिवासी छात्रावास का भी भ्रमण किया गया। छात्रावास में पर्याप्त विघुत व्यवस्था नहीं होने एवं अधीक्षक के अनुपस्थित होने के कारण छात्रावास अधिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत माथनी में मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण यंात्रिकी सेवा विभाग द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत अमलपुरा में पंच-परमेश्वर, ग्रेवल मार्ग, पंच परमेश्वर मार्ग एवं नाला विस्तारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत अमलपुरा में पंच-परमेश्वर योजना के कार्य का निरीक्षण किया गया एवं सचिव को स्कूल में हाथ धुलाई यूनिट बनाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत राईखुटवाल में पुलिया निर्माण एवं आंतरिक मार्ग, ग्राम पंचायत मछोड़ी में आंतरिक मार्ग निमार्ण, एवं ग्राम पंचायत भामगढ़ मे पंच परमेश्वर योजना के कार्यो का निरीक्षण किया गया। 
क्रमांक: 177/2014/177/वर्मा

No comments:

Post a Comment