AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 January 2014

तहसील हरसूद में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस अवसर ग्राम पंचायत जलकुँआ में मताधिकार का बताया महत्व

तहसील हरसूद में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

इस अवसर ग्राम पंचायत जलकुँआ में मताधिकार का बताया महत्व
















खंडवा (25 जनवरी, 2014) -  शनिवार को जनपद पंचायत हरसूद के व्हीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रार अधिकारी हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती को माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर मध्यप्रदेश गान किया गया। तत्पश्चात् मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह पश्चात् व्ही.एस.संपत्त भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली से प्राप्त संदेश का वाचन तहसीलदार हरसूद द्वारा किया गया।
        समारोह में युवा मतदाता मुकेश, जावेत, कुमारी प्रियंका, को अतिथियों द्वारा फोटो मतदाता परिचय पत्रों का वितरण किया गया। समारोह से संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2014 एवं विधानसभा चुनाव 2013 मंे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विभागीय स्तर पर पुरूष्कृत किया गया। जितसें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरसूद एस.डी.सिन्हा, सहायक ग्रेड-3 तहसील हरसूद फूलचंद मोहे, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी हरसूद राजकुमार श्रीवास, भृत्य तहसील हरसूद अशोक यादव, बूथ लेबल ऑफिसर गौरीशंकर दिवान तथा श्रीमती एंजलिना सिंह को प्रशंसा पत्र देकर पुरूष्कृत दिया गया। हरसूद सी.ई.ओ. ब्रजेश पटेल ने कार्यक्रम के अंत मंें आभार प्रकट किया। समारोह में सी.एम.ओ. हरसूद किशोर गुर्जर, अध्यक्ष बार एसोसिएशन हरसूद महेन्द्र अग्रवाल एवं गणमान्य नागरिक पत्रकारगण सहित शासकीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत जलकुँआ में बताया मताधिकार का महत्व:- इसके साथ ही ग्राम पंचायत जलकुँआ के प्राथमिक बालक शाला में एकता मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिमसें नए मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया गया। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सभी युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में विजय सिंह पंवार, अशोक गंगराड़े प्रधान पाठक मिडिल स्कूल तथा भुपेन्द्र सिंह पंवार संस्था प्रमुख सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 155/2014/155/वर्मा

No comments:

Post a Comment