AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 January 2014

पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के 44 व्याख्याता-विभागाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति समाप्त सुश्री प्रीति चांडक भोपाल से खण्डवा एवं श्री चंचल पाण्डे खण्डवा से शहडोल किये गये पदस्थ

पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के 44 व्याख्याता-विभागाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति समाप्त

सुश्री प्रीति चांडक भोपाल से खण्डवा एवं श्री चंचल पाण्डे खण्डवा से शहडोल किये गये पदस्थ

खंडवा (30 जनवरी, 2014) - राज्य शासन द्वारा पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के 40 व्याख्याता और 4 विभागाध्यक्ष की सेवाएँ प्रतिनियुक्ति से वापस ले ली गई हैं। इनकी पद-स्थापना इनके मूल पद पर कर दी गई हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सभी व्याख्याताओं को अतिशीघ्र मूल पद पर ज्वाइन करने के निर्देश दिये हैं।
विभागाध्यक्ष :- श्री एस.के. डागौर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नौगाँव से मुरैना, श्री प्रकाश शिंदे जबलपुर से सिवनी, श्री दिनेश कुमार अग्रवाल भोपाल से मुरैना और श्री संतोष कुमार पटेल भोपाल से टीकमगढ़ पदस्थ किये गये हैं।
व्याख्याता :- श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल से बैढ़न, श्रीमती पूजा जारोलिया इंदौर से बुरहानपुर, श्री पप्पूसिंह रावत सनावद से खिरसाडीह, श्रीमती अंतिमबाला मरमट इंदौर से धार, श्री प्रणीत सिजारिया भोपाल से नरसिंहपुर, श्रीमती रीता सोनी सागर से बुरहानपुर, श्री कैलाश चंद्र बैनल धार से शहडोल, श्री रंजीत सिंह रावत खरगोन से ग्वालियर, डॉ. नमिता राजपूत जबलपुर से बालाघाट, श्री अरविंद कुमार त्रिपाठी होशंगाबाद से पन्ना, डॉ. कल्पना चन्सोरिया जबलपुर से मण्डला, श्री प्रमोद किनकर जबलपुर से दमोह, श्री राहुल पाटिल बुरहानपुर से हरदा, सुश्री प्रीति चांडक भोपाल से खण्डवा, श्री शशिकांत कुरील देवास से बैढ़न, श्री प्रशांत तिलवणकर इंदौर से झाबुआ, श्रीमती शालिनी खरे ग्वालियर से सागर, श्रीमती प्रियंका भदौरिया ग्वालियर से जबलपुर, सुश्री रश्मि चौरसिया जबलपुर से पन्ना, श्री विपुल परमार्थी इंदौर से ग्वालियर, श्री हरीश खरया सागर से ग्वालियर, श्री पी.सी. नरवरे होशंगाबाद से ग्वालियर, डॉ. वंदना राजोरिया सागर से खुरई, श्री मनीष शर्मा देवास से अशोकनगर, श्री राजीव गुर्दे बालाघाट से धार, श्रीमती प्रभा उईके सिवनी से खिरसाडीह, श्री जितेन्द्र सिंगी राज्य मंत्री आदिम-जाति की निजी पद-स्थापना से हरदा, श्री प्रमोद शर्मा सहायक नियंत्रक व्यापम भोपाल से सीहोर, सुश्री शिवांगी सिंघल महिला पॉलीटेक्निक ग्वालियर से ग्वालियर, श्रीमती अमिता जैन दमोह से खरगोन, श्री यशवंत मण्डलोई देवास से झाबुआ, श्री कैलाश तन्तुवाय सागर से बैढ़न, सुश्री प्रियंका शर्मा ग्वालियर से शहडोल, श्रीमती नीलम त्रिपाठी जबलपुर से शहडोल, श्री विनयशंकर शर्मा मुरैना से सिवनी, श्री पंकज तिलाटिया खिरसाडीह से शहडोल, श्री लीलेन्द्र वासनिक सिवनी से पचोर, श्री चंचल पाण्डे खण्डवा से शहडोल, सुश्री सुदीप्ति शर्मा ग्वालियर से धार और श्री रवि मिश्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भोपाल से बी.आर. अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर पदस्थ किये गये हैं।
क्रमांक: 180/2014/180/वर्मा

No comments:

Post a Comment