AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 January 2014

महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिये वीरांगना योजना आज होगा योजना का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में शाम 4 बजे

महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिये वीरांगना योजना

आज होगा योजना का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में शाम 4 बजे

खंडवा (31 जनवरी, 2014) - महिलाओं के विरूद्व हो रहे दुर्व्यवहार-अत्याचार इत्यादि के प्रति संवेदनषील मध्यप्रदेश षासन द्वारा पूरी तरह सचेत एवं सक्रिय है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुये खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले की बालिकाओं एवं महिलाओं को एक विषेष प्रषिक्षण देने की योजना तैयार की है। योजना का नाम है ‘‘वीरांगना योजना‘‘ इस योजना के अंतर्गत जिले की बालिकाओं एवं महिलाओं को विषेष प्रषिक्षण द्वारा षारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक रूप से सषक्त बनाया जावेगा। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु की सभी वर्ग की महिलाओं को घर, कार्यस्थल, षैक्षणिक संस्थाआंें, सार्वजनिक स्थल इत्यादि पर किसी भी अप्रत्याषित स्थिति से निपटने के लिये उच्च प्रषिक्षण प्राप्त प्रषिक्षकों द्वारा प्रषिक्षण दिया जावेगा। वीरांगना योजना का षुभांरभ पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा द्वारा आज 1 फरवरी 2014 को सायं 4ः00 बजे महारानी लक्ष्मीबाई कन्या षाला में किया जावेगा।
किसी भी पुरूष प्रधान समाज में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्व ंिहंसा एक गंभीर समस्या है। इसके मूल में अनेक कारण है। जिनमें से एक बडा कारण है बालिकाओं एवं महिलाओं में आत्मरक्षा संबंधी जानकारियों का आभाव। आत्मरक्षा हेतु षारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक प्रषिक्षण देकर न केवल उनका आत्मविष्वास बढाया जा सकता है, बल्कि उनके अंतर्मन में सदियों से बसी ‘‘अबला छवि‘‘ को भी मिटाया जा सकता है।
षारीरिक प्रषिक्षण का प्रारूप मार्षलआर्ट, कराते, ताईक्वाण्डों इत्यादि खेलों में उपयोग की जाने वाली तकनीकों को समाहित करते हुये तैयार किया गया है। साथ ही मानसिक मनोवैज्ञानिक प्रषिक्षण के लिये विषेषज्ञांे द्वारा सेमीनार आयोजित किये जायेगें।
जो भी बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रषिक्षण षिविर में भाग लेना चाहती है वे उक्त प्रषिक्षण स्थल मंे सीधे संपर्क कर सकती है अथवा जिला खेल अधिकारी खण्डवा से संपर्क कर सकते है।                                
क्रमांक: 202/2014/202/वर्मा

No comments:

Post a Comment