मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन य¨जना
विभिन्न तीथ स्थलों के लिये 25 जनवरी से 30 मार्च के बीच 10 ट्रेनें होंगी रवाना
खण्डवा से रामेश्वरम् के लिये 15 फरवरी को जायेगी ट्रेन
जिले से 253 यात्री करेंगे रामेश्वरम् तीर्थ के दर्शन
खंडवा (8 जनवरी 2014) - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन य¨जना में 25 जनवरी से 30 मार्च, 2014 के बीच 10 ट्रेन विभिन्न तीर्थ-स्थल के लिये रवाना ह¨ंगी। हर ट्रेन में अनुरक्षक सहित 1000 तीर्थ-यात्री जायेंगे।
विदिशा से रामेश्वरम् के लिये ट्रेन 25 जनवरी क¨, गुना से रामेश्वरम् के लिये 2 फरवरी क¨, ब्यावरा से रामेश्वरम् के लिये 10 फरवरी क¨, खण्डवा से रामेश्वरम् के लिये 15 फरवरी क¨, शिवपुरी से पुरी के लिये 18 फरवरी क¨, बुरहानपुर से अजमेर 23 फरवरी क¨, हबीबगंज से पुरी 26 फरवरी क¨, रीवा से रामेश्वरम् 6 मार्च क¨, जबलपुर से रामेश्वरम् 14 मार्च क¨ तथा सागर से तिरुपति के लिये ट्रेन 22 मार्च, 2014 क¨ रवाना ह¨ंगी।
विदिशा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में विदिशा से 154, भ¨पाल से 356, ह¨शंगाबाद से 162, रायसेन से 152 तथा सीह¨र से 162 यात्री बैठेंगे।
गुना से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में गुना से 256, शिवपुरी से 212, ग्वालियर से 293 तथा भिण्ड से 215 यात्री रवाना ह¨ंगे। ब्यावरा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में राजगढ़ से 253, उज्जैन से 312, रतलाम से 260 अ©र देवास से 151 यात्री रवाना ह¨ंगे। खण्डवा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में खण्डवा से 253, हरदा से 154, बड़वानी से 152, छिन्दवाड़ा से 265 अ©र खरग¨न से 152 यात्री बैठेंगे।
शिवपुरी से पुरी जाने वाली ट्रेन में शिवपुरी से 210, ग्वालियर से 251, दतिया से 158, मुरैना से 198 अ©र भिण्ड से 159 यात्री रवाना ह¨ंगे।
बुरहानपुर से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बुरहानपुर से 205, भ¨पाल से 250, उज्जैन से 210, रायसेन से 105, विदिशा से 103 अ©र सीह¨र से 103 यात्री रवाना ह¨ंगे।
हबीबगंज से पुरी जाने वाली ट्रेन में भ¨पाल से 240, विदिशा से 140, ह¨शंगाबाद से 194, छिन्दवाड़ा से 248 अ©र सिवनी से 153 यात्री सवार ह¨ंगे। रीवा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में रीवा से 243, सतना से 210, कटनी से 205, सीधी से 163 अ©र सिंगर¨ली से 155 यात्री सवार ह¨ंगे।
इसी तरह जबलपुर से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में जबलपुर से 251, बैतूल से 200, डिण्ड¨री से 161, मण्डला से 164 अ©र नरसिंहपुर से 200 यात्री रवाना ह¨ंगे। सागर से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में सागर से 238, भ¨पाल से 308, ह¨शंगाबाद से 221, सीह¨र से 105 अ©र रायसेन से 104 यात्री रवाना ह¨ंगे।
तीर्थ-यात्रिय¨ं के चाय, नाश्ते, भ¨जन अ©र ठहरने की निरूशुल्क व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी। उल्लेखनीय है कि य¨जना में मध्यप्रदेश का 60 वर्ष या उससे अधिक का क¨ई भी नागरिक ज¨ आयकरदाता नहीं है, प्रदेश के बाहर स्थित निर्दिष्ट तीर्थ-स्थान¨ं में से किसी एक की यात्रा कर सकता है। यह सुविधा सिर्फ एक बार ही मिलती है। 65 वर्ष या उससे अधिक आयु का तीर्थ-यात्री अपने साथ एक अटेण्डर ले जा सकता है।
क्र्रमांकः 44/2014/44/वर्मा
विदिशा से रामेश्वरम् के लिये ट्रेन 25 जनवरी क¨, गुना से रामेश्वरम् के लिये 2 फरवरी क¨, ब्यावरा से रामेश्वरम् के लिये 10 फरवरी क¨, खण्डवा से रामेश्वरम् के लिये 15 फरवरी क¨, शिवपुरी से पुरी के लिये 18 फरवरी क¨, बुरहानपुर से अजमेर 23 फरवरी क¨, हबीबगंज से पुरी 26 फरवरी क¨, रीवा से रामेश्वरम् 6 मार्च क¨, जबलपुर से रामेश्वरम् 14 मार्च क¨ तथा सागर से तिरुपति के लिये ट्रेन 22 मार्च, 2014 क¨ रवाना ह¨ंगी।
विदिशा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में विदिशा से 154, भ¨पाल से 356, ह¨शंगाबाद से 162, रायसेन से 152 तथा सीह¨र से 162 यात्री बैठेंगे।
गुना से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में गुना से 256, शिवपुरी से 212, ग्वालियर से 293 तथा भिण्ड से 215 यात्री रवाना ह¨ंगे। ब्यावरा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में राजगढ़ से 253, उज्जैन से 312, रतलाम से 260 अ©र देवास से 151 यात्री रवाना ह¨ंगे। खण्डवा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में खण्डवा से 253, हरदा से 154, बड़वानी से 152, छिन्दवाड़ा से 265 अ©र खरग¨न से 152 यात्री बैठेंगे।
शिवपुरी से पुरी जाने वाली ट्रेन में शिवपुरी से 210, ग्वालियर से 251, दतिया से 158, मुरैना से 198 अ©र भिण्ड से 159 यात्री रवाना ह¨ंगे।
बुरहानपुर से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बुरहानपुर से 205, भ¨पाल से 250, उज्जैन से 210, रायसेन से 105, विदिशा से 103 अ©र सीह¨र से 103 यात्री रवाना ह¨ंगे।
हबीबगंज से पुरी जाने वाली ट्रेन में भ¨पाल से 240, विदिशा से 140, ह¨शंगाबाद से 194, छिन्दवाड़ा से 248 अ©र सिवनी से 153 यात्री सवार ह¨ंगे। रीवा से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में रीवा से 243, सतना से 210, कटनी से 205, सीधी से 163 अ©र सिंगर¨ली से 155 यात्री सवार ह¨ंगे।
इसी तरह जबलपुर से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में जबलपुर से 251, बैतूल से 200, डिण्ड¨री से 161, मण्डला से 164 अ©र नरसिंहपुर से 200 यात्री रवाना ह¨ंगे। सागर से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में सागर से 238, भ¨पाल से 308, ह¨शंगाबाद से 221, सीह¨र से 105 अ©र रायसेन से 104 यात्री रवाना ह¨ंगे।
तीर्थ-यात्रिय¨ं के चाय, नाश्ते, भ¨जन अ©र ठहरने की निरूशुल्क व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी। उल्लेखनीय है कि य¨जना में मध्यप्रदेश का 60 वर्ष या उससे अधिक का क¨ई भी नागरिक ज¨ आयकरदाता नहीं है, प्रदेश के बाहर स्थित निर्दिष्ट तीर्थ-स्थान¨ं में से किसी एक की यात्रा कर सकता है। यह सुविधा सिर्फ एक बार ही मिलती है। 65 वर्ष या उससे अधिक आयु का तीर्थ-यात्री अपने साथ एक अटेण्डर ले जा सकता है।
क्र्रमांकः 44/2014/44/वर्मा
No comments:
Post a Comment