AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 January 2014

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त केन्द्र पर बच्चों की उपिस्थति नहीं पाए जाने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर की कार्यवाही

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

केन्द्र पर बच्चों की उपिस्थति नहीं पाए जाने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर की कार्यवाही

खंडवा (8 जनवरी 2014) - गुलशन नगर आँगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 147 की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यास्मिन खान की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही आँगनवाड़ी केन्द्र में निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपिस्थति नहीं पाए जाने तथा साथ ही आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनुपस्थिति को देखते हुए की गई है। वहीं आँगनवाड़ी में उपस्थित पंजी में अपडेट नहीं मिलने तथा बाल आहार की तिथि समाप्त होना पाए जाने पर सेवा समाप्ती की कार्यवाही की गई है। साथ ही निरीक्षण में निष्क्रियता पूर्ण रवैया को देखते हुये तथा कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यास्मीन खान की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
        परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने जानकारी देते हुये बताया है कि आँगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 147 गुलशन नगर सेक्टर रामेश्वर का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास खंडवा द्वारा 19 फरवरी, 2013 के निरीक्षण में केन्द्र बंद तथा बच्चे नहीं पाये गये तथा दिनांक 16 फरवरी, 2013 से 19 फरवरी, 2013 तक उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। साथ केन्द्र पर साफ सफाई नहीं पाई गई थी। वहीं 27 सितम्बर, 2013 को निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर मात्र 3 बच्चे पाये गये थे।
        पर्यवेक्षक सेक्टर रामेश्वर के द्वारा 9 दिसम्बर, 2013 को निरीक्षण किया गया था। आँगनवाड़ी केन्द्र पर कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित पाई गई। इसके बाद 16 दिसम्बर, 2013 को निरीक्षण के दौरान किया जिमसें कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई एवं पंजी क्रमांक 2, 4 एवं 8 अपूर्ण पाई गई। साथ टी.एच.आर. पंजी में हितग्राही के हस्ताक्षर नहीं पाए गये तथा हितग्राहियों को हलुआ टी.एच.आर. वितरण नहीं किया गया। वहीं 2 बैग बाल आहार के जिनकी उपयोग तिथि समाप्त हो गई थी पाए गये थे।
                                                                                                                          क्र्रमांकः 45/2014/45/वर्मा

No comments:

Post a Comment