खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण 6 दिसम्बर को
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2018 - जिले में खाद्य निर्माताओ, रिपेकर्स, प्रोसेर्स, डेयरी, तेल, केटरर्स, हाॅटल, रेस्टोरेंट एवं नमकीन आदि खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग के उप संचालक ने बताया कि यह प्रषिक्षण 6 दिसम्बर को खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत संस्था फूड सेफटी सर्विसेटस नागपुर के द्वारा हाॅटल रायल इन में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा 4 एवं 5 दिसम्बर को प्रषिक्षु प्रषिक्षणार्थ खाद्य कारोबारकर्ताओ का रजिस्टेªषन किया जायेगा। प्रषिक्षु खाद्य कारोबारकर्ता अपना आधार कार्ड एवं अनुज्ञप्ति के प्रति के साथ अपना रजिस्टेªषन कराकर प्रषिक्षण प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रति प्रषिक्षणार्थी 2000 रूपये फीस खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के द्वारा फूड सेफटी सर्विसेस नागपूर के पक्ष में नियत की गई है। इस संस्था के द्वारा प्रषिक्षण प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा जो अनुज्ञप्ति नवीनीकरण के समय अनिवार्य होगा। इस प्रमाण पत्र के अभाव में नवीनीकरण नहीं हो पायेगा। उन्होंने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि इस प्रषिक्षण में भाग लेकर आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment