AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 December 2018

प्राथमिक एवं माध्यमिक के परीक्षा परिणामों में आया उल्लेखनीय सुधार

प्राथमिक एवं माध्यमिक के परीक्षा परिणामों में आया उल्लेखनीय सुधार

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2018 - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के स्कूलों के परीक्षा परिणाम के मूल्यांकन में जुलाई से नवम्बर माह में शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार आया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा बार-बार स्कूलों के निरीक्षण किए जाने तथा समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों के कारण स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार आया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय स्तर का ए, बी, सी ग्रेड का परिणाम जुलाई माह में 65.52 प्रतिशत था, जो नवम्बर माह में बढ़कर 85.79 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह माध्यमिक स्तर का ए,बी,सी ग्रेड का परीक्षा परिणाम जुलाई माह में 65.30 प्रतिशत था जो नवम्बर में बढ़कर 82.89 प्रतिशत हो गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर हिन्दी विषय का मासिक मूल्यांकन परिणाम ए, बी, सी ग्रेड में जुलाई में 67.76 प्रतिशत था, जो नवम्बर माह में बढ़कर   85.79 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर का हिन्दी विषय का परीक्षा परिणाम ए,बी,सी ग्रेड में जुलाई माह में 71.72 प्रतिशत था, जो नवम्बर में बढ़कर 85.84 प्रतिशत हो गया। प्राथमिक विद्यालय स्तर पर अंग्रेजी विषय का मासिक मूल्यांकन परिणाम ए, बी, सी ग्रेड में जुलाई में 60.35 प्रतिशत जो नवम्बर माह में बढ़कर 83.85 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर का अंग्रेजी विषय का परीक्षा परिणाम ए,बी,सी ग्रेड में जुलाई माह में 58.19 प्रतिशत था जो नवम्बर में बढ़कर 76.99 प्रतिशत हो गया। प्राथमिक विद्यालय स्तर पर गणित विषय का मासिक मूल्यांकन परिणाम ए, बी, सी ग्रेड में जुलाई में 68.25 प्रतिशत जो नवम्बर माह में बढ़कर 87.15 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर का गणित विषय का परीक्षा परिणाम ए,बी,सी ग्रेड में जुलाई माह में 60.28 प्रतिशत था जो नवम्बर में बढ़कर 81.81 प्रतिशत हो गया।
प्राथमिक विद्यालय स्तर पर पर्यावरण विषय का मासिक मूल्यांकन परिणाम ए, बी, सी ग्रेड में जुलाई में 70.25 प्रतिशत जो नवम्बर माह में बढ़कर 87.94 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर का विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम ए,बी,सी ग्रेड में जुलाई माह में 65.83 प्रतिशत था जो नवम्बर में बढ़कर 83.26 प्रतिशत हो गया। माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय का मासिक मूल्यांकन परिणाम ए, बी, सी ग्रेड में जुलाई में 66.93 प्रतिशत जो नवम्बर माह में बढ़कर 84.77 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर का सामाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम ए,बी,सी ग्रेड में जुलाई माह में 69.19 प्रतिशत था जो नवम्बर में बढ़कर 84.72 प्रतिशत हो गया।

No comments:

Post a Comment