AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 December 2018

आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में खण्डवा देश के टाॅप - 3 में शामिल हुआ

आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में खण्डवा देश के टाॅप - 3 में शामिल हुआ 

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2018 - केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल उन्नयन, पोषण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़े जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर चिन्हित कर उनकी स्थिति सुधारने के लिए आकांक्षी जिलों की अवधारणा विकसित की गई। इन जिलों में केन्द्र सरकार के व नीति आयोग के अधिकारियों ने नियमित रूप से समीक्षा की। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि नीति आयोग द्वारा पिछड़े जिलों की माॅनिटरिंग के बाद चेम्पियन्स आॅफ चेंज नामक वेबसाइट पर उनकी मासिक रैंकिंग प्रदर्शित की जाती है। हाल ही में नीति आयोग की इस वेबसाइट पर प्रदर्शित रैंकिंग में खण्डवा जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 3 आकांक्षी जिलों में शामिल हो गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि चेम्पियन्स आॅफ चेंज वेबसाइट पर प्रदर्शित रैंकिंग में वित्तीय समावेशन के मामले में खण्डवा जिला राष्ट्रीय स्तर पर आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान पर प्रदर्शित हो रहा है, जो जिला प्रशासन की टीम के लिए गर्व की बात है। 
उन्होंने बताया कि उन्होंने मई माह में जब खण्डवा में कार्यभार ग्रहण किया था तब खण्डवा जिला टाॅप 100 जिलों में भी शामिल नहीं था। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरें कर योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग की गई तथा प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से आकांक्षी जिलों में रैंकिंग में शामिल विभागों की योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि उनके लगातार प्रयासों के कारण इस माह खण्डवा जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 3 आकांक्षी जिलों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिलों की राष्ट्रीय रैंकिग में खण्डवा जिला अगस्त माह में तीसरे, सितम्बर माह में चैथे तथा अक्टूबर माह में सर्वश्रेष्ठ 4 जिलों में शामिल हुआ था। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि लगातार चार माह प्रथम 4 स्थान पर बने रहना एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों की टीम को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment