AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 December 2018

अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 21 दिसम्बर , 2018 - बाबा एग्रो एजेन्सी खालवा द्वारा बेचा जा रहा कृभको प्रक्रिया केन्द्र देवास द्वारा उत्पादित गेहूं बीज का उज्जैन प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह बीज अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इस बीज के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा वैभव लक्ष्मी बीज भण्डार हरसूद द्वारा बेचा जा रहा वर्धमान सीड्स पालीवारे हाउस पालीया जिला इन्दौर तथा अमरजीत सिंह हरभजनसिंह भाटिया खालवा द्वारा बेचा जा रहा केडीएम सीड्स एण्ड दन्फ्रा स्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड भवानी माता रोड खण्डवा द्वारा निर्मित गेहूं बीज का भी उज्जैन प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह बीज भी अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने इस बीज के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment