AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 December 2018

गलत सत्यापन से परेशान किसान,अभिलेखों में सुधार के लिए तहसील में आवेदन दें

गलत सत्यापन से परेशान किसान,अभिलेखों में सुधार के लिए तहसील में आवेदन दें

खण्डवा 27 दिसम्बर, 2018 - खरीफ विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान, दलहन, तिलहन के उपार्जन के लिए किसान द्वारा कराये गए पंजीयन में दर्ज रकबा व फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। इस सत्यापित रकबे और तहसील की उत्पादकता के आंकड़ों के आधार पर किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची जाने वाली फसल की अधिकतम मात्रा की गणना ई उपार्जन सॉफ्टवेयर में कर दी गई है। इसी के आधार पर किसान की उपज की खरीदी की जायेगी। 
कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि यदि किसी किसान को ऐसा लगता है कि उसकी फसल की गलत जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हुई है तो वह रिकार्ड में कराये गए गलत सत्यापन को सुधारवाने के लिए आवेदन निकटतम तहसील कार्यालय में 10 जनवरी 2019 तक प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि आवेदन के आधार पर प्रकरण की जांच कराकर रिकार्ड में सही फसल की जानकारी दर्ज करें, ताकि ई उपार्जन सॉफ्टवेयर में भी उसी के आधार पर डाटा संशोधित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment