AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 December 2018

‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ की सभी तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें

‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ की सभी तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ओंकारेश्वर में बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा


खण्डवा 28 दिसम्बर, 2018 - ओंकारेश्वर में ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ आगामी 30 व 31 दिसम्बर को मनाया जायेगा। इस दौरान ओंकारेश्वर में वाॅटर स्पोट्र्स गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। ओंकारेश्वर महोत्सव के दौरान फूड फेस्टिवल, हैरिटेज वाॅक, ट्रेकिंग, हैण्डलूम व हेण्डीक्राफ्ट मेला, योगा एवं मेडिटेशन, नर्मदा आरती, लेजर आतिशबाजी जैसी गतिविधियां सम्पन्न होगी। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर के अभय घाट पर नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर ओंकार महोत्सव आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर सहित विभिन्न नोडल अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने ओंकारेश्वर के विभिन्न घाटों पर जाकर ओंकार महोत्सव आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओंकार महोत्सव आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्वों को 29 दिसम्बर तक हरहाल में पूर्ण कर लें। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान नागर घाट, अभय घाट में मंच , नर्मदा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बने स्टेज व वहां की बैठक व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने फूड स्टाॅल व हेण्डलूम, प्रदर्शनी स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने एक-एक नोडल अधिकारी से चेक लिस्ट के आधार पर दिए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह जगह साईन बोर्ड लगाए जायें, ताकि किसी भी पर्यटक को असुविधा न हो। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नर्मदा तट पर होने वाली महाआरती के लिए कोटि तीर्थ घाट पर की गई तैयारियांे का जायजा भी लिया। उन्होंने लायजनिंग अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निर्देश दिए कि वे समय से इस महोत्सव के लिए आने वाले कलाकारों को लेने के लिए पहुंच जायें, ताकि कलाकारों को कोई परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों को डेªस भी वितरित की। 

No comments:

Post a Comment