AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 December 2018

हज ट्रेनर्स बनने के लिए करें, 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

हज ट्रेनर्स बनने के लिए करें, 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन 

खण्डवा 29 दिसम्बर, 2018 - हज-2019 के लिये प्रदेश के हज यात्रियों को हज संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर्स के चयन हेतु 10 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक का हज किया हुआ होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक को अंग्रेजी, उर्दू, हिन्दी भाषा का पूर्ण ज्ञान, स्थानीय भाषा, क्षेत्रीय भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान, हज एवं उमरा का ज्ञान, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य, भारी समूह को संबोधित करने एवं भाषण देने योग्य, कम्प्यूटर से संबंधित पूर्ण ज्ञान एवं धार्मिक रीतियों की जानकारी होना आवश्यक है। यह भी जरूरी है कि आवेदक की उम्र 58 वर्ष से अधिक न हो, हज संबंधी ट्रेनिंग कार्यक्रमों के लिए समय दे सकता हो। महिला आवेदक भी आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक आवेदक जो चयन की अहर्ताएँ पूर्ण करते हों, वह हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in  पर दिनांक 10 जनवरी 2019 सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, हज हाउस, ग्राम सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन के पीछे, एयरपोर्ट रोड, भोपाल पर दिनांक 12 जनवरी 2019 तक जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com  पर अवलोकन एवं दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क भी किया जा सकता है। चयनित आवेदकों को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल द्वारा भोपाल में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात चयनित ट्रेनर्स को जिला स्तर पर हज यात्रियों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण देना होगा।

No comments:

Post a Comment