AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 December 2018

दो लाख रू. तक के ऋण माफी आदेश से खुश है खण्डवा जिलेके किसान

सफलता की कहानी

दो लाख रू. तक के ऋण माफी आदेश से खुश है खण्डवा जिलेके किसान

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2018 - प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के  2 लाख तक के ऋण माफी संबंधी आदेश जारी होने से खण्डवा जिले के किसान बहुत खुश है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद जारी किए गए इस आदेश की खबर अखबारों व रेडियो तथा दूरदर्शन के माध्यम से किसानों को जैसे ही लगी उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम नहाल्दा निवासी राकेश राठौर ने बताया कि लगभग 15 एकड़ जमीन उसके पास है तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक खण्डवा से लगभग 2 लाख रू. का ऋण उसने लिया था, लेकिन सही मात्रा में वर्षा न होने से फसल खराब हो गई, जिससे वह ऋण समय पर नही चुका सका। 
     किसान राकेश बताता है कि पिछले काफी समय से वह दिन रात इस चिंता में रहता था कि कैसे वह 2 लाख रू. का ऋण चुका पाएगा, क्योंकि उसके पिता वृद्ध एवं बीमार रहते है, उनके इलाज पर ही काफी खर्चा होने से इतनी बचत होती ही नहीं कि वह ऋण चुकाने की सोच सके। फसल से आय प्राप्त हुई नहीं अतः ऋण चुकाना राकेश को असंभव ही लग रहा था, तभी प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के बाद नई प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में चुनी गई और शपथ ग्रहण के दिन ही उन्होंने 2 लाख रूपये तक कालातीत फसल ऋण माफी का आदेश जारी करके तो मानो राकेश के तनावपूर्ण जीवन में खुशियां भर दी। एक राकेश ही नहीं नहाल्दा गांव के श्री बद्रीलाल, गुलाबचंद, श्याम लाल राठौर, व मांगीलाल मीणा भी प्रदेश सरकार के इस फैसले से बहुत खुश है और प्रदेश सरकार को लाख लाख धन्यवाद देते नही थकते।

No comments:

Post a Comment