AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 December 2018

ओंकार महोत्सव में आयोजित होगा हेण्डलूम व क्राफ्ट मेला

ओंकार महोत्सव में आयोजित होगा हेण्डलूम व क्राफ्ट मेला

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2018 - जिले के ओंकारेश्वर में आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर को दिवसीय ओंकार महोत्सव आयोजित होगा। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, ट्रायफेल्ड व हथकरघा, हस्तशिल्प, रेशम उत्पादन, वन विभाग द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाए जायेंगे। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि इस हेण्डलूम व क्राॅफ्ट मेेले में जम्मुकश्मीर, पंजाब, अमरकंटक, सहित दूरस्थ क्षेत्रों से स्वसहायता समूह अपने स्टाॅल लगायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आने के लिए भोपाल, छतरपुर, खरगोन, बालाघाट, अलिराजपुर, राजगढ़, होशंगाबाद, अनुपपुर, डिंडौरी, छिदवाड़ा, रतलाम के एनआरएलएम के समूहों ने सहमति दे दी है। इसी तरह भोपाल के ट्रायफेड , होशंगाबाद के रेशम उत्पादकों द्वारा भी मेले में आने की सहमति दी गई है। मेले में मशरूम उत्पादन, खजूर की टोकनी, मिट्टी के झूमर, लकड़ी के खिलौने, मूर्तिकला, बेग एवं टेडीबियर, चुड़ी दुकान, थेवाआर्ट, अचार, पापड़, जड़ी बूटियां, रेशम, खादी, हेण्डलूम, कश्मीरी सिल्क, भेरवगढ़ प्रिंट, चंदेरी व महेश्वरी साड़ियां, बाघ प्रिंट, दरी-कालिन तथा टेराकोटा के स्टाॅल भी लगेंगे। 

No comments:

Post a Comment