AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 December 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ओंकारेश्वर में महोत्सव आयोजन तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ओंकारेश्वर में महोत्सव आयोजन तैयारियों का जायजा लिया



खण्डवा 26 दिसम्बर, 2018 - जिले के ओंकारेश्वर में आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर को दिवसीय ओंकार महोत्सव आयोजित होगा। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार शाम को ओंकारेश्वर पहुंचकर वहां महोत्सव आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नर्मदा तट पर स्थित घाटों पर जाकर तैयारियां देखी और घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री महेश हनोतिया को निर्देश दिए कि महोत्सव आयोजन के दौरान नगर सैनिकों व तैराकों को घाटों पर बड़ी संख्या में तैनात करें ताकि महोत्सव के दौरान कोई दुर्घटना की आशंका न रहे। इस दौरान सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, एसडीएम डाॅ ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर सौंदर्यीकरण के लिए वाॅलपेटिंग कराने के लिए भी निर्देश दिए। इस दौरान वाॅल पेटिंग कार्य में लगे कलाकार श्री नीलकण्ठ की पेटिंग की उन्होंने सराहना की और उसका उत्साहवर्धन किया।
 उल्लेखनीय है कि ओंकार महोत्सव के दौरान ओंकारेश्वर में हेरीटेज वाॅक, रूद्राभिषेक, सैलानी टापू पर जल क्रीडा, क्राफ्ट मेला, ओंकार विमर्श जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा सैलानी टापू पर वाॅटर स्पोर्टस , फूड फेयर चटोरा चटखारा मेला, क्राफ्ट मेला लगेगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, साथ ही महेश्वर के नृत्यांजलि संघ द्वारा प्रस्तुत भरत नाट्यम तथा प्रिंस डांस गु्रप भुवनेश्वर, उड़ीसा द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके अलावा रात्रि में ही सुश्री शुभा मुद्गल का गायन व निलाद्री कुमार का जिटार वादन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

No comments:

Post a Comment