AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 December 2018

‘पोषण पर्व‘ के दौरान होगी आंगनवाड़ी में पोषण आहार वितरण की माॅनिटरिंग

‘पोषण पर्व‘ के दौरान होगी आंगनवाड़ी में पोषण आहार वितरण की माॅनिटरिंग
अधिकारियों को सौंप गए दायित्व

खण्डवा 19 दिसम्बर, 2018 - जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के लिए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। ये अधिकारी आगामी दिनों आयोजित पोषण पर्व के दौरान उन्हें आवंटित आंगनवाड़ी केन्द्रों का दौरा कर वहां पोषण आहार वितरण की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा दौरे के बाद वस्तु स्थिति की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि आकांक्षी जिलों में शामिल होने के कारण नीति आयोग द्वारा जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण तथा बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर के संबंध में समय समय पर समीक्षा की जाती है। पोषण स्तर में सुधार के लिए कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देशन में पोषण पर्व आयोजित कर महिलाओं व बच्चों के पोषण स्तर सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे है। 
पोषण पर्व के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री प्रदीप कुमार मेहता को खालवा क्षेत्र के ढकोची सेक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्रों की माॅनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खालवा श्री सुरेश टेमने को आशापुर सेक्टर की आंगनवाड़ी केन्द्रों, तहसीलदार खालवा श्री एस.आर. गोलकर को आंवल्या सेक्टर, मण्डल संयोजक आदिवासी कल्याण विभाग श्री प्रमोद काशिकर को देवलीकलां सेक्टर की आंगनवाड़ी केन्द्रों की माॅनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना हुक्मलवार को फेफरी सरकार सेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी को गुलाई सेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खण्डवा श्री चंदर सिंह मण्डलोई को खालवा सेक्टर, तहसीलदार खण्डवा श्री प्रताप अगास्या को खारकलां सेक्टर, जिला श्रमपदाधिकारी श्री अनिल भोर को खेड़ी सेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी को लखनपुर बंदी सेक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।  
इसी तरह प्रबंधक बीज निगम श्री गोपाल सिंह को पटाजन सेक्टर, श्री रविश श्रीवास्तव परिविक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर को रोशनी सेक्टर, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती रश्मि को सांवलीखेड़ा सेक्टर, जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौर को सेंधवाल सेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंधाना श्री चंदशेखर सोनेस को बलड़ी विकासखण्ड के भगवानपुरा सेक्टर, जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय को किल्लौद सेक्टर, सीमा कनेश तहसीलदार को बांगरदा सेक्टर, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मीना डाबर को बीड़ सेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बलड़ी श्री रवि मुवेल को करोली सेक्टर, सीएमओ छनेरा श्री संजय गीते को खुटलाकलां सेक्टर, श्री अमित तिवारी विपणन संघ को मोहना सेक्टर, तहसीलदार पुनासा सुश्री स्वाति मिश्रा को मोरधड़ी सेक्टर, उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया को मूंदी सेक्टर, डाॅ. रचना वैध व्याख्याता को ओंकारेश्वर सेक्टर, के आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।  
         डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन को पुनासा क्रमांक-1 सेक्टर, मण्डल संयोजक श्री विरेन्द्र वर्मा को पुनासा क्रमांक-2 सेक्टर, पीसी सोनी व्याख्याता को अहमदपुर खैगांव सेक्टर, महाप्रबंधक उद्योग श्री मजहर हाशमी को बरूड़ सेक्टर, महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार को छैगांवमाखन सेक्टर, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री जितेन्द्र कुल्हारे को चिचगोहन सेक्टर, उपसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्रीमती कविता नागर को देशगांव सेक्टर, व्याख्याता नीधी गंगेले को डुल्हार सेक्टर, डाॅ. ज्योति राठौर को सिरसौद सेक्टर, डाॅ. अयुब खान को बरूड़ सेक्टर, कृषि उपमण्डी के सचिव श्री के.डी. अग्निहोत्री को बोथियाखुर्द सेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री नीरज पाराशर को धारूखेड़ी सेक्टर, सीएमओ ओंकारेश्वर श्री संजय गुप्ता को नया हरसूद सेक्टर, सीएमओ पुनासा श्री इशांक धाकड़ को सिवरिया सेक्टर, नापतौल निरीक्षक श्री पंकज कनोडिया को आरूद सेक्टर, डाॅ. लक्ष्मी दूधे व्याख्याता को बगमार सेक्टर, आनंद सिंह सोलंकी पीडी आत्मा को दीवाल सेक्टर, श्री डी.एस. राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंधाना को गांधवा सेक्टर, व्याख्याता श्री उमेश अग्रवाल को घाटाखेड़ी सेक्टर, श्री राकेश यादव व्याख्याता को गुड़ीखेड़ा सेक्टर, नायब तहसीलदार श्री राम पगारे को कोहदड़, अनामिका सिंह नायब तहसीलदार को पाडल्या सेक्टर, कुनाल अवास्या तहसीलदार को पंधाना सेक्टर, सहदेव मुरे नायब तहसीलदार को पिपलोद सेक्टर, विजय सेनानी नायब तहसीलदार को सिंगोट सेक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment