AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 18 December 2018

‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ के नोडल अधिकारी, सौंपे गए कार्य समय पर पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ के नोडल अधिकारी, सौंपे गए कार्य समय पर पूर्ण करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 18 दिसम्बर, 2018 - दो दिवसीय ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ आगामी 30 व 31 दिसम्बर को ओंकारेश्वर में आयोजित होगा। ओंकारेश्वर में इस दौरान वाॅटर स्पोट्र्स गतिविधियां , सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, हैरिटेज वाॅक, ट्रेकिंग, हैण्डलूम व हेण्डीक्राफ्ट मेला, योगा एवं मेडिटेशन, नर्मदा आरती, लेजर आतिशबाजी जैसे कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। आंेकार महोत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में करते रहे, ताकि यह आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को ओंकार महोत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे सहित महोत्सव से जुड़े सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान कहा कि नागर घाट, अभय घाट सहित ओंकारेश्वर के प्रमुख घाटों की साफ सफाई कराकर घाटों की साज सज्जा भी की जाये। उन्होंने बैठक में कहा कि पर्यटकों को आने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह जगह साईन बोर्ड लगाने की व्यवस्था भी करे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि ओंकार महोत्सव धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन है, अतः सभी अधिकारी सौंपे गए कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें। श्री गढ़पाले ने ओंकार महोत्सव आयोजन संबंधी होर्डिंग्स देश व प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों व आसपास के शहरों के प्रमुख स्थानों पर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ओंकार महोत्सव आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों का बेहतर उपयोग करने के लिए भी अधिकारियों से कहा। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने बेनर डिजाइन करा लें। उन्होंने एसडीएम पुनासा को महोत्सव आयोजन से पूर्व ओंकारेश्वर में नियंत्रण कक्ष , पर्यटक सुविधा केन्द्र व पूछताछ केन्द्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि दो दिवसीय ओंकारेश्वर महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में से बेहतर प्रस्तुतियों को 31 दिसम्बर को ओंकारेश्वर में समापन कार्यक्रम में पुरूस्कृत व सम्मानित करने की व्यवस्था भी की जाये।  कलेक्टर श्री गढ़पाले ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन को निर्देश दिए कि ओंकार महोत्सव के दौरान आयोजित चित्रकला व फोटोग्राफी की प्रदर्शनी के लिए जिले के प्रमुख महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राचार्याे से पत्र व्यवहार कर उनसे प्रविष्टिया आमंत्रित की जाये। 

No comments:

Post a Comment