AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 December 2018

ओंकार महोत्सव में शुभा मुद्गल व निलाद्री कुमार जैसे जाने माने कलाकार देंगे प्रस्तुति

ओंकार महोत्सव में शुभा मुद्गल व निलाद्री कुमार जैसे जाने माने कलाकार देंगे प्रस्तुति

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2018 - आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर को ओंकारेश्वर में दो दिवसीय ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ आयोजित होगा। कार्यक्रम में सुश्री शुभा मुद्गल, श्री निलाद्री कुमार, सुश्री अमृता जोशी एवं सुश्री सुनीता भुयान एवं अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात कलाकार एवं रंगकर्मी अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान ध्यान एवं योगा, जल क्रीड़ा, वन शिविर, वन्य भ्रमण, चटोरा चटखारा, ओंकार हाट, रूद्राभिषेक, ओंकार विमार्श, माॅं नर्मदा आरती, शिवार्चन एवं विरासत परिचय जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान ध्यान एवं योग के कार्यक्रम अभय घाट के निकटवर्ती नर्मदा तट पर प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान जल क्रीड़ा कार्यक्रम भी ओंकारेश्वर के पास स्थित सैलानी टापू पर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि वन-शिविर व वन्य भ्रमण कार्यक्रम ओंकार पर्वत एवं सिद्धिवरकूट पर, चटोरा-चटखरा कार्यक्रम नागर घाट पर आयोजित किए जायेंगे। इसके अलावा नागर घाट पर ओंकार हाट कार्यक्रम होगा। महोत्सव के दौरान रूद्राभिषेक कार्यक्रम कोटितीर्थ घाट पर प्रातः 8 बजे से सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि ओंकार विमर्श कार्यक्रम अभय घाट पर दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक तथा माॅं नर्मदा की आरती कोटितीर्थ घाट पर सायं 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी। साथ ही शिवार्चन कार्यक्रम अभय घाट पर सायं 7 बजे से एवं विरासत परिचय कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने श्रृद्धालुओं एवं आम नागरिकों को ओंकार महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment