AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 23 December 2018

खण्डवा जिले के लिए 1800 मी.टन यूरिया प्राप्त हुआ

खण्डवा जिले के लिए 1800 मी.टन यूरिया प्राप्त हुआ
सहकारी समितियों को 1050 व उर्वरक विक्रेताओं को मिला 750 मी.टन यूरिया

खण्डवा 23 दिसम्बर, 2018 - जिले में रविवार को यूरिया उर्वरक निर्माता कम्पनी इफको की 1800 मि. टन की रेक आ चुकी है। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इसमें से 1050 मि. टन. यूरिया जिला विपणन अधिकारी को दिया गया है, जिसमें से विपणन संघ पुनासा को 300 मी.टन, विपणन संघ खण्डवा को 475 तथा विपणन संघ खालवा को 275 मी.टन यूरिया प्रदाय किया गया है। 
 उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि निजी क्षेत्र की दुकानों से विक्रय के लिए कुल 750 मी. टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है। जिसमें से मे. रावजी ब्रदर्स को 150 मि.टन, इफको बाजार धनगांव को 100.80 मि.टन, अशोक ट्रेडर्स खालवा को 25.20 मि.टन, अशोक ट्रेडर्स खण्डवा को 15 मि.टन, राज एग्रो टच मूंदी को 10 मि.टन, रवि एग्रो मूंदी को 15.20 मि.टन, पूजा कृषि केन्द्र रूस्तमपुर को 25.20 मि.टन, धु्रव ट्रेडर्स बोरगांव बुजुर्ग को 18 मि.टन, आदित्य ट्रेडर्स कोहदड़ को 18 मि.टन, मौर्य कृषि सेवा केन्द्र कुमठी को 18 मि.टन, अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र बीड़ को 25.20 मि.टन, तेजराम पर्वते पंधाना को 43.30 मि.टन, अम्बिका कृषि सेवा केन्द्र मंूदी को 25.20 मि.टन, नवकार ट्रेडर्स खालवा को 18 मि.टन, श्रीहरि कृषि सेवा केन्द्र छनेरा को 25.20 मि.टन, गुरूकृपा कृषि सेवा केन्द्र सिंगोट को 16.20 मि.टन, विन्घ्य मार्केटिंग खण्डवा को 25.20 मि.टन, जैन कृषि सेवा केन्द्र बीड़ को 25.20 मि.टन, खण्डेलवाल कृषि बीज खण्डवा को 50.40 मि.टन, अमित कुमार किशोर कुमार खण्डवा को 25.20 मि.टन, खण्डेलवाल मार्केटिंग खण्डवा को 25.20 मि.टन तथा श्रीराम ट्रेडस पुनासा को 25.20 मिट्रिक टन यूरिया प्रदान किया गया है।
उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने किसानों से अपील की है कि वे इन निजि एवं सहकारी उर्वरक विक्रय केन्द्रों से यूरिया उर्वरक अपनी आवश्यकतानुसार क्रय कर लें। यूरिया प्राप्त करने के लिए किसान भाई अपने साथ आधार कार्ड, भू अधिकार ऋण पुस्तिका साथ लेकर जाये तथा अपना मोबाइल नम्बर बताकर यूरिया वितरण केन्द्रों से प्राप्त कर सकते है। श्री गुप्ता ने बताया कि यूरिया की 45 किलो की बोरी का निर्धारित मूल्य 266.50 रूपये है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि यूरिया निर्धारित मूल्य पर ही प्राप्त करे तथा विके्रता से पक्का बिल लेना न भूले। जिले में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, अब यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार शासन द्वारा यूरिया भविष्य में भी जिले को उपलब्ध कराया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment