AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 December 2018

अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही 

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2018 - जिले के किसानों को न्यूनतम खुदरा मूल्य पर यूरिया उर्वरक आसानी से उपलब्ध हो इसको दृष्टिगत रखते हुए उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने जिले के उर्वक निरीक्षको की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए गए कि जिले के लिए विपणन संघ के माध्यम से 3000 मेट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र के लिए 1000 मेट्रिक टन इस प्रकार कुल 4000 मेट्रिक टन की मांग संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि कम्पनियों द्वारा 2200 मेट्रिक टन यूरिया जिले में किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है, जो निजी एवं सहकारिता से वितरित किया जा रहा है। जिले की सहकारी समितियों में 1549 मेट्रिक टन यूरिया भण्डारित है तथा 336 मेट्रिक टन जिला विपणन अधिकारी के पास वर्तमान में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 2-3 दिन में 2 रेक यूरिया की आने वाली है, जिससे किसानों को मांग अनुसार पर्याप्त यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में यूरिया को विशेष कोई कमी नही है, इसके बावजूद भी उर्वरक विके्रताओं द्वारा कृत्रिम अभाव दर्शा कर किसानों को यूरिया एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर बेचने का प्रयास किया जाता है। 
        उपसंचालक कृषि ने उर्वरक निरीक्षकों की बैठक में निर्देश दिए कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध उर्वरक अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें एवं अपने क्षेत्र में स्थित सहकारी व निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों एवं भण्डारण केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें। निरीक्षण के  दौरान यह सुनिश्चित करे कि विके्रता द्वारा स्टाॅक बोर्ड पर उर्वरक की मात्रा विक्रय दर प्रतिदिन दर्शाया जा रहा है। इसी प्रकार स्टाॅक बुक, बिल बुक, ओ फार्म आदि की प्रविष्टि की जांच करे। किसानो को पी.ओ.एस. मशीन से उर्वरक विक्रय किया जा रहा है एवं केश मेमो, के्रडिट मेमो दिया जा रहा है यह सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर तत्काल लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए अन्य आगामी वैधानिक कार्यवाही जैसे जब्ती आदि की कार्यवाही की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment