AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 December 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हरसूद व खालवा क्षेत्र का दौरा कर निर्माण कार्य देखें

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हरसूद व खालवा क्षेत्र का दौरा कर निर्माण कार्य देखें 

खण्डवा 19 दिसम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार को जिले के हरसूद एवं खालवा विकासखण्ड के ग्रामों का दौरा कर वहां विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रजूर के ग्राम मछोड़ी नीमखेड़ा में रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित तालाब के निर्माण कार्य को देखा। इसके अलावा उन्होंने ग्राम जोगीबेड़ा में भी मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया तथा इसकी गुणवत्ता खराब पाए जाने पर दोषी उपयंत्रियों तथा पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम पंचायत उडेल में भी मनरेगा के तहत निर्मित तालाब निर्माण कार्य देखा, जिसकी गुणवत्ता भी संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र को संबंधित दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम सड़ियापानी में निर्मित तालाब तथा ग्राम कोड़ियाखेड़ा में मनरेगा के तहत निर्मित पोखर तालाब का निर्माण कार्य भी देखा तथा कार्य में आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने भ्रमण के दौरान रोजगार गारंटी योजना में लगे मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जरूरमंद हर मजदूर को उसकी मांग के अनुरूप रोजगार के अवसर मनरेगा के तहत उपलब्ध कराए जाये। 
बैठक लेकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की
       कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने खालवा विकासखण्ड के भ्रमण के बाद जनपद खालवा के सभाकक्ष में विकासखण्ड में संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और सभी उपस्थित पंचायत सचिवों को निर्देष दिए कि शासन की येाजनाआंे को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए वे मन लगाकर कार्य करें। उन्होंने पंचायत सचिवों से कहा कि वे हितग्राहियों के आवेदन आने का इंतजार न करे, बल्कि उन्हें स्वप्रेरणा से सभी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिलाया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी कि वे कार्यालयीन समय मंे पंचायत कार्यालय खुले रखे तथा कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों के आवेदनों का त्वरित निराकरण करे।
  बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों से चर्चा कर एक-एक निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की और निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के लिए समय सीमा में निर्धारित की और संबंधित उपयंत्री को निर्देष दिए कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य आवष्यक रूप से पूर्ण करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पूर्ण हो चुके कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने तथा पूर्ण निर्माण कार्यो के फोटो जिला पंचायत मंे प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment