AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 18 December 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 18 दिसम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता को निर्देश दिए है कि वे रबी की फसल के लिए किसानों की उर्वरक संबंधी मांग को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करे कि किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि उर्वरक की अधिक बिक्री व बढ़ती मांग के कारण कुछ उर्वरक विक्रेता उर्वरक की बनावटी कमी प्रदर्शित करते हुए उसे अधिक मूल्य पर बेचने का प्रयास करते है, ऐसे विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि उर्वरक विके्रताओं के स्टाॅक की नियमित रूप से माॅनिटरिंग की जाये। साथ ही सहकारी समितियों में भी उर्वरक भण्डारण की नियमित समीक्षा की जाये तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए है कि कोई भी किसान आवश्यकता से अधिक क्रय न कर सके इसके लिए किसान के भूमि संबंधी दस्तावेज का परीक्षण करने के बाद ही उर्वरक की बिक्री की जाये। 

No comments:

Post a Comment