AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 December 2018

जिले के नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने

जिले के नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम तथा जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में निर्देष दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य पूर्ण करे, साथ ही उनकी गुणवत्ता का ध्यान भी रखा जाये। स्वच्छ भारत मिशन पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान देकर नियमित रूप से माॅनिटरिंग की जाना सुनिश्चित करे। साथ स्वच्छ सर्वे कार्य सभी नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर कार्य करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिसमें अमृत मिशन योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाये तथा उनमें अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सभी नगरीय निकाय समय पर राजस्व कर वसूली करें। इस दौरान सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोशी व अन्य नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment