AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 December 2018

ओंकार महोत्सव में विरासत परिचय पथ कार्यक्रम भी आयोजित होगा

ओंकार महोत्सव में विरासत परिचय पथ कार्यक्रम भी आयोजित होगा

खण्डवा 25 दिसम्बर, 2018 - आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर को ओंकारेश्वर में दो दिवसीय ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ आयोजित होगा। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान विरासत परिचय पथ ओंकार पर्वत परिक्रमा कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विरासत परिचय पथ कार्यक्रम नर्मदा गौरव, गीता ज्ञान, दर्शन परिक्रमा पुण्य सम्मान पर आधारित होगा।
कार्यक्रम में ओंकार मठ पर रामकृष्ण मिशन साधना कुटीर, माॅं आनंदमही आश्रम केदारेश्वर मंदिर, नर्मदा कावेरी संगम, ऋणमुक्तेश्वर , धर्मराज द्वार, गौरी सोमनाथ मंदिर, बडे महादेव, नक्षत्र गार्डन, सूर्य मंदिर, चांद सूरज द्वार एवं सिद्धनाथ बारह द्वारी के बारे में जानकारी दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment