AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 December 2018

जिले में किसानों को अब तक वितरित हो चुका है 15637 मी.टन यूरिया

जिले में किसानों को अब तक वितरित हो चुका है 15637 मी.टन यूरिया

खण्डवा 24 दिसम्बर, 2018 - रबी वर्ष 2018-19 में यूरिया उर्वरक का भण्डारण सहकारिता क्षेत्र में 12470 मी.टन तथा निजी क्षेत्र में 5250 मी.टन किया गया है। इस तरह कुल 17667 मी.टन यूरिया का भण्डारण जिले में हो चुका है। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक किसानों को सहकारिता क्षेत्र से 11137 मी.टन तथा निजी क्षेत्र से 4500 मी.टन यूरिया वितरित किया जा चुका है। इस तरह कुल 15637 मी.टन  यूरिया जिले के किसानों को वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विपणन संघ के पास वर्तमान में 1280 मी.टन यूरिया उपलब्ध है तथा निजी क्षेत्र में 750 मी.टन यूरिया उपलब्ध है, इस तरह कुल 2030 मी.टन यूरिया वर्तमान में जिले में उपलब्ध है। 
उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जिले में कृभकों कम्पनी का 1500.660 मी.टन, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कम्पनी का 646.470, इफको कम्पनी का 1800 मी.टन व गुजरात नर्मदा वेली फर्टिलाइजर कम्पनी का 881.055 मी.टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देश पर जिले को यूरिया की मांग के अनुसार पूर्ति निरंतर की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की सेवा सहकारी समितियों के पास अभी भी 1300 मी.टन यूरिया उपलब्ध है, जो किसानों को निरंतर वितरित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment