AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 23 December 2018

पुलिस अधीक्षक ने फरार अरोपियों पर इनाम की राशि में वृद्धि की

पुलिस अधीक्षक ने फरार अरोपियों पर इनाम की राशि में वृद्धि की 

खण्डवा 23 दिसम्बर, 2018 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों से संबंधित फरार अपराधियों पर ईनाम घोषित किए है। पुलिस अधीक्षक ने थाना खालवा में दर्ज अपहरण के विभिन्न प्रकरणों में संदेही आरोपी सलीम पर ईनाम की राशि 1000 से बढ़ाकर 5000 रूपये की है। इसी तरह अपराधी दिलीप बलाई निवासी चेनपुर सरकार खालवा पर 2000 रू. , सांवलीखेड़ा निवासी ज्योति के अपहरण मामले में अज्ञात अरोपी पर पुरूस्कार की राशि 4000 रू., बहादुर नेपाली पर 5000 रू., ऐश्वर्या के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 4 हजार रू., अपराधी सूरज पिता बाबू कोरकू पर 2000 रू., शेरू उर्फ शेर सिंह निवासी हिरापुर पर 2000 रू., सेठू पिता बड्डा निवासी खारकलां पर 2 हजार रू., अपराधी मनोहरी पिता लक्ष्मण कोरकू निवासी गुलहर ढाना पर 2 हजार रू. का इनाम घोषित किया है।  
मूंदी थाने में दर्ज प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनिता बाई के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रू., फरहीन पिंजारा के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 4 हजार रू., पायल के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 4 हजार रू., राम प्यारी व नीलेश के अपहरण मामलों में अज्ञात आरोपियों पर 3-3 हजार रू., आरोपी राजा पिता बसंत निहाल निवासी मूंदी पर 2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया है।
इसके अलावा थाना हरसूद के तहत दर्ज अपहरण के मामलों में पुलिस अधीक्षक द्वारा जोगीबेड़ा की बालिका अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर इनाम की राशि 1000 से बढ़ाकर 4 हजार रू. की गई है। इसी तरह रिंकू उर्फ नीरज पिता मुन्ना नायक निवासी सड़ीयापानी पर इनाम राशि 1000 से बढ़ाकर 4 हजार रू. की गई है। श्याम पिता राजेश झोपे निवासी रामपुरी हरसूद पर इनाम की राशि 4 हजार रू., नए हरसूद की 17 वर्षीय भिलाला बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर इनाम की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 4 हजार रू. की गई है। अनिल पिता काशीराम तेली निवासी झुम्मखाली पर इनाम की राशि 4 हजार रू. तथा करण कोरकू निवासी पुरनी पर 2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो व्यक्ति इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देंगे, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सकंे उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपी के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना प्रभारी खालवा के दूरभाष क्रमांक 07328-282721, थाना प्रभारी मूंदी के दूरभाष क्रमांक 07326-286736 व थाना प्रभारी हरसूद के दूरभाष क्रमांक 07327-272251 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment