AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 December 2018

निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन आज

निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन आज
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु संबंधी बी.एल.ओ. से सम्पर्क करें

खण्डवा 25 दिसम्बर, 2018 - आगामी 1 जनवरी 2019 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर से 25 जनवरी 2019 की अवधि में जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि इस अवधि में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन किये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेंगे। आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता अपना नाम जुड़वाने, संशोधन करने अथवा हटाने संबंधी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर भी आॅनलाइन जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मांधाता में 265, हरसूद में 272 , खण्डवा में 299 एवं पंधाना में 218 इस तरह वर्तमान में जिले में कुल 1154 मतदान केन्द्र नियत किए गए है।

No comments:

Post a Comment