AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 December 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण 

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की रंगरोगन और राज्य बीमारी सहायता निधि की शाखा में मरीजों के आवेदन की रजिस्टर संधारित करने के और आवक शाखा में जनप्रतिनिधियों के आवेदन के लिए अलग से रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सांख्यिकी शाखा, पीसीपीएनडी, परिवार कल्याण शाखा, पब्लिक हेल्थ शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थापना शाखा का निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सर्विस बुक का अवलोकन करने के दौरान सर्विस बुक पूर्ण संधारित नहीं होने पर संबंधित लिपिक को निर्देश दिए कि इसका संधारण शीघ्र कर लिया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जितने भी पेंशन प्रकरण हो उनका समय पर पेंशन निर्धारण किया जायें। उन्होंने इस दौरान लेखा प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी देयकों की व्यवस्थित पंजी बनाई जायें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए तथा कहा कि जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन की पंजी अलग अलग संधारित की जाये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल एवं डाॅ. एन.के. सेठिया उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment