AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 December 2018

विज्ञापनों पर खर्चे को कम कर, विकास पर अधिक व्यय करें प्रदेश सरकार

चौपाल पर कृषक चर्चा

विज्ञापनों पर खर्चे को कम कर, विकास पर अधिक व्यय करें प्रदेश सरकार
किसानों ने व्यक्त की अपनी राय

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2018 -   प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफी संबंधी आदेश जारी होने से तो खण्डवा जिले के किसान खुश हैं ही, इसके साथ ही कुछ किसान प्रदेश की नई सरकार की इस बात से विशेष खुश है कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद किसानों के 2 लाख रू. तक के कृषि ऋण माफी संबंधी आदेश जारी होने के बाद उसके संबंध में कोई भी विज्ञापन आदि पर राशि खर्च नही की गई। खण्डवा जिले के ग्राम रतागढ़ निवासी भगवानदास कहते है कि पिछले दिनों चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार जब भी कोई घोषणा करती थी तो उसके एक-एक पेज के बड़े बड़े विज्ञापन अखबारों में जारी कर उन पर लाखों रूपये व्यर्थ में व्यय किए जाते थे।
   इसके अलावा ग्राम नहाल्दा निवासी मिश्री लाल राठौर ने भी कहा कि सरकार को गरीबोें, किसानों, बेरोजगारों के विकास पर राशि खर्च करना चाहिए न कि अखबारों व टीवी में अपनी घोषणाओं के बड़े-बड़े विज्ञापनों पर। मिश्रीलाल नई प्रदेश सरकार की इस सादगी की सराहना करते है तथा कहते है कि सरकार जो राशि ऐसी घोषणाओं के विज्ञापन पर खर्च करती है, उस राशि को विकास पर खर्च करे तो प्रदेश और अधिक तीव्र गति से विकास कर सकता है। मिश्रीलाल ने कहा कि पिछले महीनों में विधानसभा निर्वाचन से पूर्व सरकार ने विज्ञापनों जितना खर्च किया उतने खर्चे में कई कारखाने खोले जा सकते थे, जिनमें हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता था।

No comments:

Post a Comment