AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 23 December 2018

ओंकार महोत्सव में ओंकारेश्वर के अभय घाट पर होगा ‘‘ओंकार विमर्श‘‘

ओंकार महोत्सव में ओंकारेश्वर के अभय घाट पर होगा ‘‘ओंकार विमर्श‘‘

खण्डवा 23 दिसम्बर, 2018 - आगामी 30 व 31 दिसम्बर को दो दिवसीय ओंकार महोत्सव का आयोजन ओंकारेश्वर में होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ ओंकार शिव के शास्त्रीय, साहित्यिक व पोराणिक आयामों पर केन्द्रित व्याख्यान माला ‘‘ओंकार विमर्श‘‘ का आयोजन भी होगा। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि ओंकार विमर्श कार्यक्रम नर्मदा तट पर स्थित अभय घाट पर 30 व 31 दिसम्बर को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय बिहार के प्रो. डाॅ. विपिन कुमार झा, ‘‘विविध धर्मो में ॐ का स्वरूप एवं महत्व विषय पर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा डाॅ. मूरलीधर चाॅंदनीवाला ॐ की उत्पत्ति तथा लोक तत्व में ॐ का महत्व विषय पर व्याख्यान देंगे। सिंधिया प्राच्य शोध संस्थान के डाॅ. बालकृष्ण शर्मा उपनिषद में शिव तत्व के विविध आयाम एवं स्वरूप विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली की डाॅ. मीनाक्षी जोशी आदि शंकराचार्य की शिव संबंधी अवधारणाएं विषय पर व्याख्यान देंगी एवं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान कंागड़ा संस्थान हिमाचल प्रदेश के डाॅ. रामनारायण ठाकुर शिव स्वरूप एवं शिव चिंतन के विविध आयाम विषय पर अपने विचार रखेंगे।

No comments:

Post a Comment