AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 December 2018

जिले में दो दिनों में और आया 1700 मी.टन यूरिया

जिले में दो दिनों में और आया 1700 मी.टन यूरिया

खण्डवा 27 दिसम्बर, 2018 - जिले में किसानों के लिए यूरिया की आवक लगातार जारी है। गत दो दिनों में 1700 मी.टन यूरिया जिले को प्राप्त हुआ है, जिसमें से गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कम्पनी से 900 मी.टन यूरिया एवं राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर कम्पनी का 800 मी.टन यूरिया शामिल है। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि प्राप्त कुल 1700 मी.टन में से जिला विपणन अधिकारी को सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण के लिए कुल 1300 मी.टन तथा निजी विक्रेताओं को वितरण हेतु 400 मी.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है। इससे पूर्व रविवार को यूरिया उर्वरक निर्माता इफको कम्पनी का 1800 मि. टन की रेक भी आ चुकी है। 
  उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में सहकारिता क्षेत्र में अब तक 12470 मी.टन, निजी क्षेत्र में 2250 मी.टन  इस तरक कुल 17667 मी.टन यूरिया का भण्डारण किया जा चुका है, जिसमें से 15637 मी.टन उर्वरक का वितरण भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने किसानों से अपील की है कि वे इन निजि एवं सहकारी उर्वरक विक्रय केन्द्रों से यूरिया उर्वरक अपनी आवश्यकतानुसार क्रय कर लें। यूरिया प्राप्त करने के लिए किसान भाई अपने साथ आधार कार्ड, भू अधिकार ऋण पुस्तिका साथ लेकर जाये तथा अपना मोबाइल नम्बर बताकर यूरिया वितरण केन्द्रों से प्राप्त कर सकते है। श्री गुप्ता ने बताया कि यूरिया की 45 किलो की बोरी का निर्धारित मूल्य 266.50 रूपये है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि यूरिया निर्धारित मूल्य पर ही प्राप्त करे तथा विक्रेता से पक्का बिल लेना न भूले। जिले में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, अब यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार शासन द्वारा यूरिया भविष्य में भी जिले को उपलब्ध कराया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment