AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 December 2018

1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम, मतदाता सूची में जुड़वायें

1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम, मतदाता सूची में जुड़वायें
26 दिसम्बर को होगा निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 26 दिसम्बर से 25 जनवरी के बीच बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी फोटो मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन आगामी 26 दिसम्बर, 2018 से ही 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने अथवा हटाने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर भी आवेदन किया जा सकता है। दावे और आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 निर्धारित है। डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 को होगा।

No comments:

Post a Comment