AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 December 2018

25 से 30 दिसम्बर तक मनाया जायेगा ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘

25 से 30 दिसम्बर तक मनाया जायेगा ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘
24 दिसम्बर को अधिकारी-कर्मचारी लेंगे सुशासन संबंधी शपथ

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2018 - आगामी 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा। राज्य शासन ने आगामी 24 दिसम्बर को प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सुशासन दिवस पर शासकीय कार्यालयों में 24 दिसम्बर को 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जायेगी। सप्ताह के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर इसे जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य शासन द्वारा सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि 24 दिसम्बर को जिला-स्तर पर किसी एक सभागृह या स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर सम्मान प्रकट करते हुए सुशासन की शपथ लें। 
उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित होंगे अधिकारी-कर्मचारी
सुशासन सप्ताह के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचरियों को सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टरों से कहा गया है कि सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी, सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जन-सुनवाई, स्वच्छता और लोगों के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये अन्य अधिनियम और व्यवस्थाओं के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर चर्चाएँ आयोजित करवा कर लोगों को जागरूक करें। स्कूल-कॉलेजों में पर्यावरण-ऊर्जा-पानी बचाओ एवं स्वस्थ समाज जैसे सुशासन में सहायक विषयों पर संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment