AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 December 2018

आगामी 4 से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता खण्डवा में

आगामी 4 से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता खण्डवा में
10 राज्यों की लगोरी एवं टेनिसबाॅल क्रिकेट की टीमे होंगी शामिल 

खण्डवा 19 दिसम्बर, 2018 - आगामी 4 से 8 जनवरी के बीच खण्डवा में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत लगोरी एवं टेनिसबाॅल क्रिकेट के मैच आयोजित होंगे। इस आयोजन की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को खण्डवा में ठहरने तथा खाने पीने की व्यवस्थाओं में कोई परेशानी न आये यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी को निर्देश दिए कि एक-एक व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाई जाये तथा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तुत की जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि अन्य राज्यों में खेलने जाने पर हम अपने बच्चों के लिए जैसी व्यवस्था चाहते है वैसी व्यवस्था हमें करनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं भी राष्ट्रीय स्तर की की जानी चाहिए।  

No comments:

Post a Comment