खण्डवा 3 दिसम्बर , 2018 - विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया अब लगभग पूर्ण हो चली है, अतः अब तक निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति पर भी ध्यान दें। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत के लिए भी सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित ऐसे प्रकरण चिन्हित कर लें जिनका निराकरण आपसी सहमति के आधार पर नेषनल लोक अदालत में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रयास करें कि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण नेषनल लोक अदालत में हो सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे षिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करें, ताकि वे षिक्षक पुनः अध्यापन का कार्य करा सके। उन्होंने बैठक में निर्देष दिए कि ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विकासखण्डों के ग्रामों में लोक कल्याण षिविरों का आयोजन आगामी 12 दिसम्बर के बाद किया जाये। साथ ही सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिष्चित करंे कि ये षिविर दूरस्थ ग्रामों में ही आयोजित किए जायें, ताकि वहां के ग्रामीणजनों को जनपद या जिला स्तर पर आने में होने वाली परेषानी से मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे भी इन षिविरों में जाएं तथा अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण डाईट में सम्पन्न होगा। इस हेतु मतगणना के लिए नियुक्त दलों के सदस्यो को अगल अलग तिथियों में प्रषिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने मतगणना के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने दायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से करें, ताकि मतगणना के दौरान कोई परेषानी न हो।
No comments:
Post a Comment