AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 14 December 2018

मीजल्स रूबेला वेक्सिन अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ मिजल्स रूबेला अभियान से जान लेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जायेगा

मीजल्स रूबेला वेक्सिन अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ
मिजल्स रूबेला अभियान से जान लेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जायेगा 

खण्डवा 14 दिसम्बर, 2018 - मिजल्स रूबेला अभियान जिलें में 15 जनवरी 2019 से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो को मिजल्स रूबेला वेक्सिन का टीका लगाया जायेगा। मिजल्स एक जानलेवा बीमारी है जिसमें ग्रषित होने पर बच्चे को दस्तरोग, निमोनिया, कुपोषण और अंधापन जैसे कई रोगो से ग्रसित हो जाता है एवं बच्चांे की मृत्यृ भी हो सकती है। रूबेला बीमारी मुख्यतः 15 वर्ष तक के बच्चों मंे सर्वाधिक होती है अगर गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण होने से षिषु जन्मजात दोष के साथ पैदा हो सकता है, जैसें अधापन, बहरापन ,जन्मजात दिल की बीमारी, मानसिक रूप से बच्चा कमजोर पैदा होता है। इन बीमारियों से बचने का एक ही उपाय है बच्चो को मिजल्स रूबेला वेक्सिन का टीका लगाये जाये। उन्होंने बताया कि मिजल्स रूबेला अभियान के दौरान सभी शासकीय स्कूल तथा निजी स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रांे पर मिजल्स रूबेला के टीके लगाये जायेगें। इस अभियान में शाला त्यागी बच्चों को भी टीके लगाये जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अनिल तंतवार ने बताया कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं षिक्षा विभाग के साथ स्वंय सेवी संस्थाऐं जिसमें डब्ल्यू एचओ, यूनीसेफ, रोटरीक्लब, इण्डियन मेडिकल एसोसियन, इण्डियन पीडिट्रीषन एसोसियन, लायंस क्लब, जेएसआई जैसे विष्व के संगठनों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  जिले एवं ब्लाक स्तर पर मेडिकल आफिसर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment