AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 14 December 2018

आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के सभी निर्माण कार्य माह के अंत तक पूर्ण करायें कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा विकासखण्ड सचिवों व उपयंत्रियों की बैठक में दिए निर्देष

आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के सभी निर्माण कार्य माह के अंत तक पूर्ण करायें 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा विकासखण्ड सचिवों व उपयंत्रियों की बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 14 दिसम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को खण्डवा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत सचिवों, उपयंत्रियों व ग्राम रोजगार सहायको की बैठक लेकर खण्डवा विकासखण्ड में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी उपयंत्रियों व पंचायत सचिवों को निर्देष दिए कि जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य हर हाल में इस माह के अंत तक पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों को ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सभी योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लापरवाही करने वाले रोजगार सहायकों व उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि वर्ष 2017-18 में स्वीकृत कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदर सिंह मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में खण्डवा विकासखण्ड में संचालित एक-एक निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की तथा पंचायत सचिवों व सभी उपयंत्रियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित शासकीय निर्माण कार्यो को निर्धारित गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये। उन्होंने समीक्षा के दौरान एक-एक निर्माण कार्य की पूर्णता की तिथि पंचायत सचिव, उपयंत्री व रोजगार सहायक की सहमति से निर्धारित कराई तथा उस तारीख के पूर्व कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो पंचायत सचिव या सरपंच राषि आहरण करने के बावजूद निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित रखे हुए है तथा पूर्ण नही करा रहे है उनके विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment