जनवरी माह के लिए खाद्यान्न आवंटित
खण्डवा 14 दिसम्बर, 2018 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता प्राप्त परिवारों तथा अन्त्योदय अन्न योजना से लाभान्वित होने वाले अति गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से जनवरी 2019 माह में वितरण हेतु गेहूं, चावल व नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दे ने बताया कि जिले में 206596 प्राथमिकता परिवार है तथा 33495 अन्त्योदय परिवार है। अन्त्योदय तथा प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के लिए कुल 38303.31 क्विंटल गेहूं , 21367.07 क्विंटल चावल, 1915.42 क्विंटल नमक, 1746.46 क्विंटल साबुत दाल एवं , 456.49 क्विंटल डबल फोर्टीफाईड नमक आवंटित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अन्त्योदय परिवारों को 1 राषन कार्ड पर 30 किलो गेंहू, 5 किलो चावल, सहित कुल 35 किलो खाद्यान्न 1 रूपये प्रति किलो दर पर वितरित किया जाएगा। प्राथमिकता परिवारों को 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से 1 रूपये प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरह के परिवारों को 1 रूपये किलो दर पर नमक उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा साबुत दाल केवल आदिवासी विकासखण्ड खालवा के अनुसूचित जनजाति परिवारों को 1 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से 10 रूपये प्रतिकिलो तथा नमक डबल फोर्टीफाईड 1 किलोग्राम प्रतिकार्ड 1 रूपये प्रतिकिलो की दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment