AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 July 2018

कोरकू व निमाड़ी भाषा में दी जायें पूर्व प्राथमिक षिक्षा

कोरकू व निमाड़ी भाषा में दी जायें पूर्व प्राथमिक षिक्षा
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए निर्देष

खण्डवा 9 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मंे आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय भारद्वाज को निर्देष दिए कि वे छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाने वाली पूर्व प्राथमिक षिक्षा स्थानीय भाषा मंे दी जाये ताकि बच्चे उसे आसानी से समझ सके। यह भाषा क्षेत्र के हिसाब से निमाड़ी या कोरकू भाषा में दी जा सकती है। उन्होंने इसके लिए पाठ्य सामग्री भी तैयार कराने के निर्देष प्राचार्य डाइट को दिए है। बैठक मंे उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अपने जिले के उत्कृष्ट षिक्षकों को धार जिले के ग्राम कागदीपुरा के स्कूल का भ्रमण करायें और वहां किए गए नवाचारों के बारे में उन्हें बताएं। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले के विभिन्न स्कूलों के खेल में रूचि रखने वाले षिक्षकों को आवष्यक प्रषिक्षण दें ताकि वे प्रषिक्षित षिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थियों को खेल सीखा सके। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्राचार्य डाइट श्री संजीव भालेराव को निर्देष दिए कि वे डाइट केन्द्र में थम्ब इम्पे्रषन मषीन तथा सीसीटीवी केमरे लगवाये तथा षिक्षिकों की नियमित उपस्थिति सुनिष्चित करें। उन्होंने जिले में सामुदायिक रेडियो प्रसारण प्रारंभ करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देष दिए ताकि क्षेत्रीय निमाड़ी भाषा में जिले के नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा सके। उन्होंने बताया कि आगामी 18 जुलाई को राज्यपाल महोदया तथा 21 जुलाई को ओंकोरष्वर मंे मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है, इसके लिए सभी आवष्यक तैयारियां सुनिष्चित की जाये। 

No comments:

Post a Comment