AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 July 2018

हरसूद के कन्या छात्रावासों में बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

हरसूद के कन्या छात्रावासों में बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 12 जुलाई, 2018 - हरसूद के 3 कन्या छात्रावास में गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद की महिला चिकित्सक डाॅ. नीलम मिश्रा व्दारा छात्रावासों की लगभग 202 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आदिवासी कन्या आश्रम हरसूद में 32, कस्तुरबा कन्या छात्रावास में 128 और कन्या आश्रम हरसूद की 42 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एल.एच.व्ही. शोभा चैधरी, ए.एन.एम. दुर्गा ने जांच एवं परीक्षण में सहयोग प्रदान किया। छात्राओं को उपचार के दौरान निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई एवं डाॅ. मिश्रा ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंंिधत जानकारी देते हुए उन्हें साफ-सफाई व स्वच्छता रखने और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। साथ ही बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करावंे और महावारी के समय विशेष सफाई पर ध्यान रखा जावें। प्रति सप्ताह एक आयरन गोली खाये जिससे खून बढ़ता है और शारीरिक, मानसिक विकास अच्छा होता है। वर्षा ऋतु में विशेष कर पीने के लिए स्वच्छ पेयजल का ही उपयोग करें। 

No comments:

Post a Comment