AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 July 2018

कलेक्ट्रेट मंे पदस्थ अधिकारियों के मध्य नए सिरे से हुआ कार्य विभाजन

कलेक्ट्रेट मंे पदस्थ अधिकारियों के मध्य नए सिरे से हुआ कार्य विभाजन 

खण्डवा 13 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने जिले में पदस्थ प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। जारी आदेष में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने को मध्यप्रदेष भू राजस्व संहिता अंतर्गत कलेक्टर न्यायालय में दर्ज प्रत्येक प्रकरणों का निराकरण, मध्यप्रदेष पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम , खण्डवा जिले के तहसीलों के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के अपील, पुनरीक्षण एवं पुर्नविलोकन प्रकरण, विषेष विवाह अधिनियम, भारतीय नागरिकात, पासपोर्ट एवं विदेषी नागरिको से संबंधित कार्य, जिला होमगार्ड व नगर सुरक्षा से संबंधी कार्य सौंपे गए है। इसके अलावा शस्त्र लायसेंस शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, सैनिक कल्याण शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा, श्रम शाखा, रेडक्रास शाखा का कार्य सौंपा गया है। 
डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव केषव पाण्डे को खण्डवा के साथ साथ पुनासा एसडीएम का प्रभार भी सौंपा गया। श्री पाण्डे को अपने प्रभार के अनुविभागों में भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज के लिए निर्वाचन संबंधी उपखण्ड के सभी कार्य,  सीएम हेल्पलाइन, उपखण्ड स्तरीय प्रभारी अधिकारी पी.जी. सेल षिकायत निराकरण, उपखण्ड स्तरीय भू-वंटन , भूमि विवाद प्रकोष्ठ के कार्य, जनभागीदारी समिति , अनुविभाग के भू अर्जन अधिकारी के दायित्व, शहर नजूल अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गऐ अन्य सभी कार्य का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री पाण्डे को अपने कार्य के साथ साथ पुनासा तहसील के सभी कार्य का दायित्व भी सौंपा गया है। 
डिप्टी कलेक्टर खण्डवा श्री जगदीष मेहरा को हरसूद के साथ साथ पंधाना का भी एसडीएम बनाया गया है। उन्हें इन दोनो अनुविभाग क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था, सामान्य प्रषासन, विकास योजनाओं, गतिविधियों की माॅनिटरिंग, भू राजस्व संहिता 1959 के तहत अधीनस्थ तहसील सीमा क्षेत्रान्तर्गत राजस्व के दायित्व सहित विभिन्न दायित्व भी सौंपे गए है।
संयुक्त कलेक्टर श्री दारासिंह ठाकरे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन शाखा, जिला सत्कार अधिकारी, प्रभारी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन, नाजरात शाखा, जिला राजस्व लेखापाल शाखा, पेषनर्स कल्याण एवं कर्मचारी कल्याण, षिकायत शाखा, जनसुनवाई, टीएल, भू अर्जन शाखा,खनिज शाखा, स्थापना शाखा, वित्त शाखा, धर्मस्व शाखा का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा श्री ठाकरे को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए अन्य सभी कार्य का दायित्व भी सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment