AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 14 July 2018

दो दिवसीय राजस्व षिविरों में 3302 प्रकरणों का हुआ निराकरण

दो दिवसीय राजस्व षिविरों में 3302 प्रकरणों का हुआ निराकरण

खण्डवा 14 जुलाई, 2018 - नागरिकों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देष्य से राजस्व षिविर 12 व 13 जुलाई को खण्डवा तहसील के ग्राम षिवना, कारपुर व केसुन, पंधाना तहसील के राजगढ़, पुनासा तहसील के भगवानपुरा, मथेला व सातमोहिनी, हरसूद तहसील के मुगलरैयत, बरमलाय व सेंधवाल में आयोजित किये गये। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इन दो दिवसीय षिविरों में कुल 3461 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3302 का निराकरण भी किया गया। कुल 11 आवेदन निराकृत किए गए तथा कुल 148 आवेदनों का निराकरण लंबित है। इन षिविरों में अविवादित बटवारा के कुल 15 आवेदन निराकृत किए गए, अविवादित नामांतरण के 182, फौती नामांतरण के 103 आवेदनों का निराकरण भी किया गया है। कुल 110 खातेदारो की जमीन में वृक्ष, कुआं, मकान आदि की प्रविष्टि खसरे के कालम नम्बर 12 में की गई। नक्षा तरमीम के 82 आवेदनों का निराकरण किया गया। न्यायालय के 29 आदेषों को राजस्व अभिलेखों में इंद्राज किया गया। कुल 1776 भू धारक प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन के लिए तैयार कर ग्रामीणों को वितरित किए गए। कुल 2 प्रकरणों में आवेदक को कब्जा दिलाया गया। 

No comments:

Post a Comment