AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 July 2018

11 जुलाई को होगा बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

11 जुलाई को होगा बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

खण्डवा 9 जुलाई, 2018 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों का संबल बन गयी है। यह जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस योजना के अंतर्गत गरीबों के लिये मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना वरदान सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 जुलाई को सभी जिलों में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र देने और नये हितग्राहियों का पंजीयन कराने के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम रतलाम जिले के जावरा में आयोजित होगा। श्री चैहान ने कहा कि वे स्वयं जावरा से पूरे प्रदेश के हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन दोपहर तीन बजे से सभी जिलों में सुना जा सकेगा। कलेक्ट्रेट खण्डवा के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर कहा कि अवैध काॅलोनियों से वर्तमान में विद्युत देयक बाजार दर से वसूला जाता है, उन्होंने अनुरोध किया कि अवैध काॅलोनियों के रहवासियों से घरेलू दर से ही विद्युत देयक वसूला जाये, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिये जाने की बात कही। इस अवसर पर विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, जिला पंचायत के सीईओ श्री डी.के नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी श्री कमलेष लाड़ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान निर्देष दिए कि खण्डवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रागंण में आयोजित किया जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने निवास से सभी संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई के बाद बिजली बिल माफी और पंजीयन की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद जहाँ-जहाँ ट्रांसफार्मर कटे हैं, वे सब एक साथ जोड़ दिये जायेंगे और एक दिन प्रकाश पर्व मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 11 जुलाई को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के बाद स्थानीय जन-प्रतिनिधि सुविधानुसार विधानसभावार भी बिजली बिल माफी के कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। विद्युत सब स्टेशनों पर भी विद्युत अधोसंरचना और निर्माण से संबंधित कामों का लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि इस योजना को अपने-अपने जिलों में नेतृत्व प्रदान करें। श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना, बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना गरीबों के सिर से अनावश्यक आर्थिक बोझ उतारने वाली योजनायें हैं। ये गरीबी से लड़ने का सहारा देने वाली योजनाएं हैं। कोई भी पात्र गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिये। श्री चौहान ने कहा कि वे संबल योजना और बकाया बिजली बिल माफी योजना की निरंतर समीक्षा करेंगे और हर दिन कम से कम चार जिला कलेक्टरों से बात करेंगे।

No comments:

Post a Comment