नागरिक¨ं क¨ शीत लहर से बचाने अलाव अ©र कम्बल का करें प्रबंध
प्रभारी मुख्य सचिव के जिल¨ं क¨ निर्देश
खंडवा (04 जनवरी, 2014) - प्रदेश में चल रही शीत लहर अ©र इसके कारण नागरिक¨ं के सामान्य जीवन क¨ ह¨ रही दिक्कत¨ं क¨ देखते हुए राज्य शासन ने आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थान¨ं, विशेषकर सड़क अ©र फुटपाथ पर रहने वाले ल¨ग¨ं के लिए अलाव की व्यवस्था करने क¨ कहा है। इसके अलावा जरुरत के मुताबिक ल¨ग¨ं क¨ गरम कंबल प्रदाय करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रभारी मुख्य सचिव पी.के दाश ने सभी कमिश्नर¨ं, कलेक्टर¨ं क¨ यह व्यवस्था करने क¨ कहा है। साथ ही प्रारंभ की गई व्यवस्था का पालन प्रतिवेदन भी मंगाया गया है। स्कूल, काॅलेज भी खुलें सुविधानुसार:- श्री दाश ने निर्देश¨ं में स्थानीय परिस्थति के अनुसार स्कूल अ©र काॅलेज¨ं के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी करने क¨ कहा है।
प्रभारी मुख्य सचिव पी.के दाश ने सभी कमिश्नर¨ं, कलेक्टर¨ं क¨ यह व्यवस्था करने क¨ कहा है। साथ ही प्रारंभ की गई व्यवस्था का पालन प्रतिवेदन भी मंगाया गया है। स्कूल, काॅलेज भी खुलें सुविधानुसार:- श्री दाश ने निर्देश¨ं में स्थानीय परिस्थति के अनुसार स्कूल अ©र काॅलेज¨ं के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी करने क¨ कहा है।
क्रमांक: 19/2014/19/वर्मा
No comments:
Post a Comment